अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। उरई मार्ग पर पैट्रोल पम्प के पास चोरों ने 2 दुकानों के ताले तोड़ दिये। ताला तोड़ कर चोर दुकान में रखा सामान चुरा ले गये हैं। पीड़ित दुकानदारों ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। उरई मार्ग पर एच पी पैट्रोल पम्प के पास अंसारी मार्केट स्थिति है। मार्केट में स्थित बिल्डिंग मैटेरियल व रेफ्रिजरेशन की दुकान है। सोमवार को साप्ताहिक बंदी के दिन होने के कारण दुकानें नहीं खुली। जब मंगलवार की सुबह 9 बजे वह दुकान खोलने गये तो दोनों दुकानों के ताले टूटे पड़े थे। दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। रेफ्रिजरेशन की दुकान से औजार व कम्प्रेशर गायब थे। जबकि वसीम की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से ट्रेक्टर के टूल्स चुरा ले गये हैं। पीड़ित दुकानदारों वसीम निवासी भवानीराम व हसनूर निवासी नया पटेल नगर उरई ने घटना की शिकायत पुलिस से की है।