
जालौन(उरई)। उरई मार्ग पर नया भवानीराम में जल निगम द्वारा पाइपलाइन डालने के लिए सड़कों को खोद दिया है लेकिन पाइपलाइन डालने के बाद मरम्मत नहीं कराई गई है। मोहल्ले में टूटी पड़ी सीसी सड़क व क्षतिग्रस्त इंटरलाकिंग के कारण आसपास के लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। मोहल्ले के लोगों ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला नया भवानीराम में आदित्य भूषण के घर के बगल में इंटरलाकिंग सड़क बनी हुई है और पीछे सीसी सड़क बनी है। कुछ माह पूर्व पाइपलाइन डालने के लिए सड़कों को खोदा गया था। पाइपलाइन डालने के बाद जल निगम के ठेकेदार द्वारा सड़क को मिट्टी डाल कर बंद कर दिया गया था। बरसात में मिट्टी बहनें व ठेकेदार द्वारा मरम्मत न कराने के गलियों की सड़क खराब हो चुकी है। गलियों की हालत यह हो गई है कि नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। आसपास के लोगों को बाइक तक निकालने में दिक्कत हो रही है। महीनों से आसपास के बाशिंदों को निकलने में परेशानी हो रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मोहल्ले के आशीष, गौरव आदि ने नगर पालिका से मांग करते हुए कहा कि सड़क की शीघ्र मरम्मत कराई जाए। इस बाबत अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य सही न होने की वजह से वह अभी छुट्टी पर हैं। उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। यदि सड़क सही नहीं है तो उसे सही करा दिया जाएगा।



