कोंच(जालौन)। तहसीलदार आवास से जरा सा आगे स्थित तिराहे पर सड़क के बीचों बीच रखे ट्रांसफार्मर में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई जिससे सड़क पर राहगीरों समेत आसपास के दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई।धू धू कर जल रहे ट्रांसफार्मर से आग की लपटें व धुंए का गुबार उठने से सड़क का आवागमन रुक गया और आसपास के मुहल्लों की विधुत आपूर्ति भी बन्द हो गई।विधुत अवर अभियंता गौरव कुमार का कहना है कि ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर में आग लगी थी जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया है और ट्रांसफार्मर में थोड़ी बहुत जो कमी आयी है वो ठीक कराकर विधुतआपूर्ति चालू करा दी गई है।विदित हो कि उक्त ट्रांसफार्मर में गर्मियों के मौसम में आये दिन आग लगती रहती है जिसके चलते आसपास के दुकानदारों व राहगीरों में डर देखा जाता है और आग लगने से घंटों विधुत आपूर्ति भी ठप्प हो जाती है।
फोटो परिचय— ट्रांसफार्मर में लगी आग