कोंच(जालौन)। आपे की स्टपनी चोरी करने की पुलिस से शिकायत करते हुए आपे मालिक ने कार्यवाही किये जाने की मांग की।
मुहल्ला भगत सिंह नगर निवासी वारिस राईन पुत्र मुमताज ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह आपे यूपी 92 टी 6613 चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।वारिस ने बताया कि बीते रोज उसकी आपे खराब हो गयी थी और आपे ठीक कराने के लिये गांधीनगर में नायक के मठ मंदिर के समीप एक गैरिज के बाहर उसने आपे खड़ी कर दी थी।रविवारध्सोमवार की रात्रि में अज्ञात चोर आपे की स्टपनी खोलकर चोरी कर ले गये।सुबह जब वह मौके पर पहुंचा तो आपे में लगी स्टपनी गायब थी।वारिस ने तीन युवकों पर उसकी आपे की स्टपनी चोरी कर ले जाने का आरोप लगाते हुए उन युवकों के नाम पुलिस को बताये हैं।