जालौन

अश्लील वीडियों वायल करने के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में 1 सप्ताह पूर्व युवक ने घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील वीडियो बना लिया था।शिकायत करने पर वीडियों वायल करने के आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहल्ले में 26 मई मंगलवार की रात को युवती का परिवार घर पर सो रहा था। मध्य रात्रि के छिरिया सलेमपुर निवासी युवक अक्षय प्रताप सिंह घर में घुस आया तथा युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। इसी दौरान युवक ने युवती के अश्लील फोटो व वीडियो बना लिये। जब युवती ने इसका विरोध किया तथा चिल्लाना शुरू किया तो परिवार के लोगों की नींद खुल गयी। परिवार के लोगों के जागते ही युवक ने धमकी दी कि अगर उन्होेंने इसकी शिकायत की तो वह फोटो व वीडियों वायरल कर देगा। धमकी देते हुए युवक भाग गया। युवती के पिता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने तथा अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर वायरल करने का मामला दर्ज कर लिया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपित युवक की तलाश कर रही थी। कोतवाली पुलिस ने रविवार की सांय युवक अक्षय प्रताप सिंह को बंगरा मार्ग से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा जा रहा है। कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र सिहं ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है तथा जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button