0 फटकियाबाज दुकानदारों ने जुर्माना के भय से नहीं खोली दुकानें
कोंच(जालौन)। कोंच नगर में बुधवार के दिन होने वाली साप्ताहिक बंदी का शत प्रतिशत पालन किये जाने हेतु गत रोज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर के दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें पूर्ण रूप से बंद कर साप्ताहिक बंदी का पालन किया। साप्ताहिक बंदी के दिन मुख्य बाजार में स्थित दुकानों में ताले लटके रहे और बाजार में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। चाय समोसे व दवा की दुकानें ही आवश्यक सेवाओं के तहत खुली रहीं। साप्ताहिक बंदी के पालन हेतु जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों से भी ग्रामीण बाजार करने की नीयत से नगर में नहीं आये जिससे सड़कें पूरे दिन खाली रहीं। उधर, गलन भरी सर्दी ऊपर से जिलाधिकारी के सख्त आदेश को देखते हुए कई फटकियाबाज टाइप के दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद करने में ही अपनी भलाई समझी। एसडीएम राजेश सिंह ने नगर के समस्त दुकानदारों से कहा है कि श्रम नियमों का पूर्णतया पालन करें। नियमों का पालन न करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ यथोचित कार्यवाही कर जुर्माना बसूला जायेगा।
फोटो परिचय—-
बाजार बंदी के दिन दुकानों में लटकते ताले।