0 उपजिलाधिकारी कालपी से लगाई गुहार
कालपी (जालौन)। हम सभी जानते हैं कि जल के बिना जीवन अधूरा ही नहीं बल्कि जीवन जीना भी असंभव है जिसको लेकर जनपद जालौन के नगर कालपी के मुहल्ला उदनपुरा के बार्ड नम्बर 23 में पानी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है जहाँ लोग बूँद बूँद पानी को तरस रहे हैं। पीड़ित बार्ड वासियों ने उपजिलाधिकारी कालपी को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हम बार्ड वासी वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं जिसकी लिखित शिकायत कई बार जल संस्थान से करने के बाद दो वर्ष पहले लगभग 100 मीटर लम्बी पाइपलाइन डाली गयी किन्तु पानी की किल्लत जस की तस रही तथा अबकी बार मामला जल संस्थान व नगर पालिका के बीच मनमुटाव पर अटक गया और पीड़ित नगर पालिका व जल संस्थान के चककर काटते रहे और पानी की एक एक बूँद के लिये गुहार लगाते रहे वहीं पीड़ित बार्ड वासी सुरेश कुमार व अजय प्रजापति ने मीडिया से आप बीती बताई और विभाग की उदासीन कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिये। उन्होंने बताया कि हम इस समस्या को लेकर पहले जल संस्थान गये वहाँ शिकायती पत्र देना चाहा किन्तु मामला नगर पालिका का बताकर जे ई साहब ने एक ना सुनी साथ ही पीड़ितों ने चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार को शिकायती पत्र सौंपा जिस पर चेयरमैन प्रतिनिधि ने प्लम्बर के साथ स्वयं पहुंचकर पाइपलाइन को खुदवाकर जाँच कराई और यथास्थिति पानी की सप्लाई बन्द निकली जबकि पास बने टूयूबवैल की दूरी महज 20 कदम भी नहीं है अंततः चेयरमैन प्रतिनिधि ने भी गड्ढे को जहाँ के तहाँ पुरवाकर खाना पूर्ति करते हुए मामले को ठन्डे बस्ते में डाल दिया। सात माह बाद जब भीषण गर्मी आयी और बार्ड वासियों से जब रहा नहीं गया तो आक्रोशित बार्ड वासी जल संस्थान कार्यालय पर पुनः शिकायती पत्र लेकर पहुँच गये और तत्काल कार्यवाही की माँग की जिस पर जल संस्थान जे ई ने पाइपलाइन के लिये फण्ड ना होने का वास्ता देते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में नगर पालिका द्वारा एक सोलर पम्प लगाकर पानी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराने की बात कही। पीड़ित बार्डवासियों का कहना है कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुईं है जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज करा दी गयी है अब देखना ये है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रामराज में इन पीड़तों को कब जीवन दायनी जल मिल पाता है या यों ही रामराज बदनाम होता रहेगा और पीड़ित योगी बाबा को कोसते रहेंगे।