उरई, जालौन । उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार आज 23 फरवरी रविवार को जनपद जालौन में भ्रमण पर पहुंच रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग संजय सिंह गंगवार (प्रभारी मंत्री जनपद जालौन) अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज 23 फरवरी रविवार को प्रातः 7:30 बजे शासकीय वाहन द्वारा लखनऊ से चलकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे मार्ग से पूर्वाह्न 11:30 बजे निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग उरई पहुंचेंगे। अपराह्न 12:30 बजे लाला धाम अजनारी रोड उरई में बजट संगोष्ठी को संबोधित करने के उपरांत पत्रकार वार्ता करेंगे ,तदुपरांत अपराह्न 1:00 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे मार्ग से आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे।