वृद्ध आश्रम में सदर विधायक ने बांटे कंबल

Jan 22, 2025 - 22:54
 0  7
वृद्ध आश्रम में सदर विधायक ने बांटे कंबल
जालौन। कोंच रोड स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों का सम्मान व सर्दी से बचाव के लिए कंबल का वितरण सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा की उपस्थिति में किया गया। कंबल पाकर बुजुर्गों के चेहरे खिले। कोंच रोड पर चेतना सोसायटी द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में वृद्धजन सम्मान समारोह सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोतवाल वीरेंद्र पटले मौजूद रहे। कार्यक्रम में सदर विधायक ने कहा कि बुजुर्गजनों की सेवा करना हर बेटे का फर्ज है। लेकिन आज की युवा पीढ़ी माँ पिता को साथ नहीं रखना चाहती है। जिस कारण उन्हें वृद्धाश्रम में जाकर अपना जीवन यापन करना पड रहा है। कहा कि माता पिता की सेवा करना मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि यदि बुजुर्गो को सम्मान दिया जाए तो आपके बच्चे भी आपको सम्मान देंगे। जो अपने माता पिता को सम्मान नहीं दे सकता वह भी अपने बच्चों से ऐसी उम्मीद न रखे। इस दौरान बृद्धाश्रम में मौजूद 47 बुजुर्गों को कंबल वितरित किए गए। अंत में बुजुर्गों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजीव मोहन मिश्रा, नीरज अग्रवाल, संस्था प्रतिनिधि डॉ. एसपी सिंह, आश्रम प्रबंधक एस कुमार, सुनील परिहार, मीनू शाक्य, निधि, निशी, सत्येंद्र सिंह, दीवान सिंह पूजा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow