परिजनो ने पिता के समाधि स्थल तोड़ने सहित खेत कब्जाने की ‌शिकायत कर पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार ।।

Jan 10, 2025 - 09:20
 0  15
परिजनो ने  पिता के समाधि स्थल तोड़ने सहित खेत कब्जाने की ‌शिकायत कर पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार ।।
उरई । एक दलित परिवार ने बृहस्पतिवार को पिता के समाधि स्थल तोड़ने सहित खेत कब्जाने की ‌शिकायत पुलिस से कर बताया कि वहमलखान पुत्र स्व० श्री मनसुख निवासी मु० रामनगर ईदगाह के पीछे कस्वा उरई जिला जालौन का मूल निवासी है। तथा सीधा साधा कानून में आस्था रखने वाला व्यक्ति है प्रार्थी का खेत मौजा उमरार खेर ग्रामीण में खाता खतौनी सं०- 183 में दर्ज है जो प्रार्थी व प्रार्थी के भाइयों के नाम खतौनी में दर्ज है। प्रार्थी वn प्रार्थी के भाइयों ने 2 एकड़ 18 डिसमिल जमीन बहुत पहले कामता प्रसाद पुत्र पुनू निवासी चाम अण्डा थाना कोतवाली कोंच को बेंची थी कामता प्रसाद की मृत्यु के बाद उनके लडके से प्रार्थी की अनुमति के बिना कुछ जमीन दिनेश निरंजन निवासी ग्राम अण्डा ने खरीद ली जिसमें वो निर्माण कर रहा है तथा प्रार्थी के पिता की समाधि स्थल को तोड़ दी प्रार्थी ने मना किया तो मां बहिन की बुरी-बुरी जाति सूचक गालियां चमरा वाले कहकर अपमानित करने लगे प्रार्थी ने जाति सूचक गालियां देने से मना किया तो उक्त व उनके साथ आये अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी को मारने पीटने लगे प्रार्थी जितेन्द्र कुमार पुत्र श्री दिनेश कुमार चिल्लाया तो मुहल्ले के जितेन्द्र कुमार व विनोद कुमार पुत्र श्रीकृण मोहन आ गये तथा 112 नं0 बुलायी तो 112 ने काम रूकवाया तो दिनेश कुमार निरंजन यह कहते हुये चला गया कि कही कोई कार्यवाही की तो जान से मार देगें। प्रार्थी काफी भयभीत है तथा किसी से लड़ना नहीं चाहता है इसलिये है पुलिस से उक्त सूचना देकर न्याय की‌‌ गुहार लगाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow