जालौन। नगर की थोक फल व सब्जी मंडी में आवारा जानवरों का विचरण होता है। जानवर खाने को लेकर आपस में लड़ भी पड़ते हैं। जिससे व्यापारियों और किसानों को डर बना रहता है। मंडी के किसानों ने आवारा जानवरों को कान्हा गोशाला में बंद कराने की मांग एसडीएम से की है।
उरई-जालौन मार्ग पर थोक फल व सब्जी मंडी स्थित है। कुछ खाने के चक्कर में आवारा पशु मंडी परिसर व बाहर विचरण करते रहते हैं। दर्जनों की तादाद में मंडी व बाहर घूमने वाले आवारा पशु दुर्घटनाओं का सबब बनते हैं। सड़क पर वाहन चालक इन पशुओं से टकराकर अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। जिससे न केवल वाहन क्षतिग्रस्त होते हैं। बल्कि वाहन चालक भी चुटहिल होते हैं। किसान मनीष कुमार, अजय सिंह, सुनील त्रिपाठी आदि ने बताया कि खाने के चक्कर में पशु मंडी के अंदर भी लड़ पड़ते हैं। लड़ते हुए कभी किसी दुकान में भी घुस जाते हैं। जिससे व्यापारी अथवा किसानों के घायल होने का खतरा बना रहता है। बताया कि नगर क्षेत्र में कान्हा गोशाला का संचालन होने के बाद भी मंडी में अन्ना पशु कम नहीं हो रहे हैं। उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि मंडी व मंडी के बाहर आवारा घूम रहे गोवंशीय पशुओं को पकड़कर कान्हा गोशाला में बंद कराया जाए ताकि आवारा पशुओं की समस्या का समाधान हो सके और दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके मंडी आने वाले किसानों को होने वाली परेशानी रूक सके।