समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में पी.डी.ए. जन चर्चा चौपाल की बनी रूपरेखा
उरई(जालौन)। समाजवादी पार्टी जनपद जालौन की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय इकलास पुरा रोड उरई में सम्पन्न हुई। जिसका संचालन महेश सर द्विवेदी ने किया।मासिक बैठक में प्रमुख रूप से आगामी 27 जनवरी 2025 से पीडीए जन चर्चा चौपाल के पुनः शुभारंभ करने पर रूपरेखा तय की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने कहा कि आगामी 27 जनवरी 2025 से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान और प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देशानुसार पीडीए जनचौपाल कार्यक्रम पुनः शुरू होने जा रहा है। उन्होंने उपस्थित जिला कार्यकारिणी, विधानसभा,नगर, ब्लाक और सेक्टर के अध्यक्षों सहित अन्य कार्यकताओं से अपील की है कि वे पीडीए जनचौपाल को मजबूत करने के लिए अपने गांव व सेक्टर और तिथि तय करके अपने विधानसभा अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष के पास जमा कर दें ताकि समय रहते कार्यक्रम की सफल रणनीति बनाई जा सके। जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि पीडीए जन चर्चा चौपाल में पिछड़ा वर्ग की अल्पसंख्यक जातियों के नेताओं को बढ़ चढ़कर भाग लेकर अपने लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों और पीडीए के उद्देश्य को गहराई से समझाना होगा और उन्हें समाजवादी पार्टी से जोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग ही सरकार बनाने और बिगाड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका में रहता है। वहीं अन्य नेताओं ने भी पीडीए को मजबूत बनाने के लिए अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस मौके जिला महासचिव जमालुद्दीन, प्रदेशीय सचिव वीरेंद्र सिंह यादव, वरिष्ठ नेता मान सिंह पाल, शाकिर अली,राम रतन प्रजापति दीपू त्रिपाठी,,विवेक यादव,महेश शिरोमणि, परमात्मा शरण फौजी,विजय निस्वा,वेद प्रकाश यादव,,बीनू यादव,गौरीश द्विवेदी,मैया दीन पांचाल,नेतराम निरंजन जब्बार शाह,राधा चरन निरंजन, अमित सागर,शबीउददीन, सत्येंद्र सिंह गुर्जर,रूद्र पाल यादव, प्रमोद वर्मा एडवोकेट,बबलू अहिरवार,प्रताप सिंह यादव,अशरफ मंसूरी,जीनू कोरी, रामकुमार राजावत,सुधा राजावत,रामकुमार चौहान, जाकिर सिद्दीकी,जीतू यादव,प्रिंस कुशवाहा, देवेंद्र चौधरी, लोकेंद्र यादव, रामबाबू कठेरिया,सर्वेश पाल सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
What's Your Reaction?