जालौन। बाइक से घर लौट रहे युवक की बाइक में ऑटो ने टक्कर मार दी थी। हादसे की रिपोर्ट घायल के पिता ने कोतवाली में दर्ज कराई है।
रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमरा निवासी राजाराम ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा बीती 16 दिसंबर को किसी काम के चलते जालौन आया था। काम निपटाकर शाम को जब वह वापस लौट रहा था। तभी सुढ़ार के पास स्थित पुलिया के पास सामने से आ रहे ऑटो चालक ने बेटे की बाइक में बेकाबू होकर टक्कर मार दी थी। हादसे में उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे पहले सीएचसी फिर उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे के बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर मौके से भाग निकला। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ऑटो व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।