मुख्यमंत्री योगी द्वारा नीव रखने के चार साल बाद भी बस स्टैंड का कार्य आधार में लटका

Dec 10, 2024 - 22:47
 0  5
मुख्यमंत्री योगी द्वारा नीव रखने के चार साल बाद भी बस स्टैंड का कार्य आधार में लटका
जालौन। नगर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए परिवहन विभाग द्वारा बस स्टैंड का निर्माण कराया जा रहा है। 9 माह में बन कर चालू होने वाला बस स्टैंड लगभग चार वर्ष बाद भी अधूरा है। बस स्टैंड के निर्माण का ठेका दूसरी कंपनी को दिया गया है। बस स्टैंड को पूरा करने की समय सीमा आठ माह निर्धारित की गई है। सोमवार को सदर विधायक ने पूजन कराकर कार्य को पुनः शुरू कराया। साथ ही कंपनी के सुपरवाइजर को समय सीमा के अंदर गुणत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने नगर में बस स्टैंड के लिए 2019 में नगर पालिका से अनुबंध कर बस की स्टैंड की स्थापना की नींव डाल दी थी। लगभग 13 माह के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 जुलाई 2020 को वर्चुअली नगर में चुर्खी रोड पर बन रहे परिवहन निगम के बस स्टैंड की भूमि पूजन के साथ आधारशिला रख दी थी। साथ ही संबंधित कंपनी को नौ माह में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन भूमि पूजन के बाद रूक रूककर कार्य होता रहा। पहले बारिश फिर कोरोना के चलते भी काम में व्यवधान आया। इसी बीच संबंधित ठेकेदार के निधन के बाद काम रूक गया। यही कारण है कि लगभग चार वर्ष बाद अभी तक सिर्फ दीवारें ही बनकर तैयार हो पाई हैं। हालांकि इस बीच लोकार्पण की तीन बार समय सीमा बढ़ाई गई लेकिन इसके बाद भी कार्य पूरा नहीं हो गया। अब इस बस स्टैंड के निर्माण का ठेका वर्मा इंटरप्राइजेज को दिया गया है। मंगलवार को नगर में आए सदर विधायक ने पूजन के साथ कार्य का शुभारंभ कराया साथ ही कंपनी के सुपरवाइजर शिवनाथ यादव को निर्देश दिए कि बस स्टैंड निर्माण निर्धारित समय सीमा आठ माह में पूर्ण कर दिया जाए। साथ ही गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए। कार्य के मानक में किसी भी प्रकार से गड़बड़ी न होने पाए। सुपरवाइजर ने सदर विधायक को बताया कि 5700 वर्गमीटर में कराए जा रहे निर्माण में भवन व बाउंड्रीवाल बन गई है। उनकी कंपनी बस स्टैंड पर 1.8 करोड़ की लागत से मिट्टी भराई, भवन की रंगाई पुताई, टाइल्स, इंटरलॉक, और फिनिशिंग का कार्य करेगी। इस मौके पर एआरएम कमल किशोर आर्य, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, टीआई नौशाद, रामू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow