मिट्टी के ऊपर ही डाल दी सड़क फिर हाथों से उखाड़ने लगे ग्रामीण, वीडियो हुआ वायरल

Nov 8, 2024 - 22:28
 0  33
मिट्टी के ऊपर ही डाल दी सड़क फिर हाथों से उखाड़ने लगे ग्रामीण, वीडियो हुआ वायरल
कोंच (जालौन)। उत्तर प्रदेश के जालौन में सड़क निर्माण के दौरान ग्रामीण सड़क पर उतर आए और घटिया सामग्री से बनने वाली सड़क का वीडीओ बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दर्जनों की संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणों का कहना है। सड़क पूरी तरह से मानक विहीन है और मिट्टी के ऊपर ही बिना सफाई कराए हुए सड़क डाल दी गई जिससे वह सड़क अब हाथों से उखड़ जा रही है। दरअसल, पूरा मामला कोंच तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडारी गांव का है। यहां पर करीब 2 किमी लंबी सड़क डाली जाने थी। जिसका निर्माण कार्य जारी है लेकिन सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और उन्होंने सड़क निर्माण का विरोध करना शुरू कर दिया। वही, ग्रामीणों ने गुणवत्ताविहीन व घटिया सामग्री से बनने वाली सड़क का वीडीओ बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और उच्चअधिकारियों से डाली जा रही सड़क की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। यहां के ग्रामीणों द्वारा वायरल किए गए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से मिट्टी के ऊपर ही बिना सफाई किया सड़क डाली जा रही है जो जल्दी उखड़ जाएगी जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल ग्रामीणों ने वीडियो वायरल कर उच्च अधिकारियों से सड़क की गुणवत्ता की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow