भीमराव आंबेडकर प्रतिमाएं टूटने से सहमी कानपुर पुलिस, कैमरा द्वारा होगी निगरानी

Feb 16, 2024 - 13:45
 0  27
भीमराव आंबेडकर प्रतिमाएं टूटने से सहमी कानपुर पुलिस, कैमरा द्वारा होगी निगरानी
उत्तर प्रदेश ! कानपुर में बीते एक महीने में 4 से 5 आंबेडकर प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने के प्रयासों पर पुलिस ने नई रणनीति अपनाई है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर लगी ऐसी प्रतिमाओं को सूचीबद्ध करना शुरू किया है। एडिश्नल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि हर प्रतिमा का एक संरक्षक नियुक्त कर आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे, ताकि गड़बड़ी करने वालों को पकड़ा जा सके। सचेंडी क्षेत्र में बुधवार सुबह आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई थी। एडिश्नल सीपी ने बताया कि यहां आए कुछ लोग कुछ ज्यादा ही सक्रिय थे। इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लिया गया है। घटना की गहनता से जांच की जा रही है कि इसके पीछे कौन है। जल्द ही प्रतिमाओं की सूचीबद्ध लिस्ट बनाकर आम लोगों के बीच से ही एक संरक्षक नियुक्त किया जाएगा। ये संरक्षक ही प्रतिमा के रखरखाव की जिम्मेदारी संभालेंगे। जल्द ही आसपास कैमरे लगवाना सुनिश्चित कराया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow