कानपुर पुलिस के दरोगा व सिपाही ने, जेल भेजने का डर दिखाकर छात्र से डेढ़ लाख रुपये वसूले

Jan 31, 2024 - 10:12
 0  36
कानपुर पुलिस के दरोगा व सिपाही ने, जेल भेजने का डर दिखाकर छात्र से डेढ़ लाख रुपये वसूले
उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस फिर सुर्खियों में है ! यहां एक दारोगा और सिपाही को डेढ़ लाख रुपये वसूली के मामले में निलंबित किया गया है ! दोनों पर आरोप है कि उन्होंने एक शख्स की मदद से बीटीसी छात्र की स्कूटी में चरस रखकर उसे फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी ! फिर डरा-धमका कर छात्र से डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिए ! पीड़ित ने इसकी शिकायत सीनियर अधिकारियों से की तो मामले का खुलासा हुआ ! जिसपर अब आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया गया ! कोहना थाना क्षेत्र के रानीघाट चौकी के सब-इंस्पेक्टर कपिल यादव और सिपाही राहुल वर्मा पर बीटीसी छात्र नितिन त्रिपाठी से डेढ़ लाख रुपये वसूलने के आरोप लगे हैं ! न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे पीड़ित नितिन ने बताया कि 23 जनवरी को उसका दोस्त वासु सोनकर मेरी स्कूटी मांगकर ले गया था ! थोड़ी देर बाद उसका फोन आया कि मोतीझील आ जाओ कुछ मामला हो गया है ! वासु के कहने पर मैं वहां गया और उससे स्कूटी ले ली ! वासु वाशरूम का बहाना बनाकर वहां से हट गया था ! इसी दौरान स्विफ्ट कार से आए रानीघाट चौकी इंचार्ज कपिल यादव, सिपाही राहुल वर्मा और एक अन्य पुलिसकर्मी ने मुझे पकड़ लिया. बोले कि कार में बैठो थाने चलना है !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow