0 विधायक ने बांटी निःशुल्क राशन खाद्य सामग्री
कोंच(जालौन)। निःशुल्क खाद्य सामग्री वितरण योजना के तहत उचित दर विक्रेता अतुल कुमार चतुर्वेदी की सरकारी राशन की दुकान पर योजना के लाभार्थियों को खाद्यान्न सामग्री सहित चना, रिफाइंड, नमक आदि का वितरण करने के लिए सोमवार को क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन के मुख्य आतिथ्य, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया की अध्यक्षता और भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुनील शर्मा व एआरओ याकूब हसन के विशिष्ट आतिथ्य में संजोए गए कार्यक्रम में विधायक द्वारा कार्डधारकों को योजना के तहत अनुमन्य राशन सामग्री का वितरण किया गया।
इस मौके पर विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि खाद्य सुरक्षा गारंटी योजना के तहत केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है लेकिन इस अति महत्वाकांक्षी योजना में तमाम अपात्र भी शामिल होने के कारण योजना का पूरा लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है। हालांकि सरकार अपात्रों को चिन्हित करने के लिए सर्वे करा रही है और जो भी अपात्र इसमें शामिल होंगे उनके राशन कार्ड निरस्त होंगे और ऐसे लोगों के कार्ड बनाए जाएंगे जो वास्तव में पात्र हैं लेकिन राशन न होने से खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित हैं। विधायक ने कहा कि जो लोग सक्षम हैं वे अपने राशन कार्ड खुद ही सरेंडर कर दें। विधायक ने केंद्र और प्रदेश सरकार की गरीबों को लाभ पहुंचाने वाली कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में कराए गए और फिलहाल कराए जा रहे विकास कार्यों के बाबत भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पाने से कोई वंचित है तो उन्हें अवगत कराएं ताकि उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। संचालन रवींद्र शुक्ला ने किया, आभार अतुल चतुर्वेदी ने जताया। इस दौरान लालजी निरंजन चांदनी, भानुप्रताप निरंजन, रामलला पटेल, राकेश धनौरा, मिस्टर ऊमरी, गौरी चबोर, सोनू पटेल बोहरा, नरायन सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।