जालौन

दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। बहला फुसलाकर युवती को भगा ले जाने एवं दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को कोतवाल पुलिस ने पकड़कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया। रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़नपुरा निवासी संजीव कुमार उर्फ संजय उर्फ संजू लगभग एक माह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया गया। जिसकी रिपोर्ट पिता ने कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ युवती को भगा ले जाने एवं उसके साथ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी थी। उक्त मामले में एसआई अनिल कुमार को सूचना मिली कि मामले में आरोपी सहाव मोड़ के पास किसी वाहन के इंतजार में बाहर भागने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस आरोपी युवक को कोतवाली ले आईं जहां से उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से आरोपी को जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button