जालौन

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने चौकी पुलिस पर जुआडियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। नगर के विभिन्न स्थानों पर जुए के फड़ संचालित होने से युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने चौकी पुलिस के संरक्षण में नगर में जुए के फड़ संचालित होने का आरोप लगाते हुए एडीएम को ज्ञापन सौंपकर जुए के फड़ बंद कराने की मांग की। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वावधान में हरिश्चंद्र यादव, अधिवक्ता हरेंद्र सिंह यादव, दुर्गेश कुमार, बृजेश, राजेंद्र यादव, पुष्पेंद्र यादव, अशोक कुमार, लोकेंद्र सिंह, अरविंद यादव, आशुतोष, दिनेश, मुलायम सिंह, लक्ष्मीकांत शाक्य आदि ने एडीएम पूनम निगम को शिकायती पत्र देकर बताया कि नगर के विभिन्न स्थानों पर जुए के फड़ संचालित हो रहे हैं। इन जुए के फड़ों पर प्रतिदिन लाखों रुपए के वारे न्यारे हो रहे हैं। युवा पीढ़ी जुए की लत में पड़कर अपना भविष्य बर्बाद कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया के नगर में संचालित जुए के फड़ों को चौकी पुलिस संरक्षण दिए हुए है। यही कारण है कि जुए के फड़ बंद होने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने एडीएम से मांग करते हुए कहा कि जनहित को देखते हुए नगर में संचालित जुए के फड़ों को बंद कराया जाए। ताकि युवा पीढ़ी जुए की लत में न पड़कर अपना भविष्य संवार सके।

Related Articles

Back to top button