उरई

छात्रवृत्ति के सफल क्रियान्वयन को लेकर स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ डीएम ने की बैठक

0 प्रबंधतंत्र अपने छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति का विधिवत करे निरीक्षण

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने छात्रवृत्ति के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रधानाचार्यों के साथ राजकीय इंटर कॉलेज उरई के सभागार में बैठक की। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले छात्रो को इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाए। जिससे उनके आवेदन पत्र गलत न हों और उन्हें छात्रवृत्ति मिलने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा अपरिहार्य कारणों से छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन करते समय कुछ त्रुटि कर देते हैं जिसके कारण छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह जाते हैं इसलिए जनपद के सभी विद्यालय प्रबंधतंत्र अपने अपने छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति संबंधी ऑनलाइन का विधिवत निरीक्षण करलें कि उनके द्वारा भरे गए फॉर्म में कोई त्रुटि न रहे और संबंधित प्रपत्र सलंग्न कराएं। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले संबंधित को दिशा निर्देशों से अवगत कराएं जो बच्चे किसी पाठ्यक्रम में द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम वर्ष में अध्ययनरत हो और गत वर्ष में छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन किया गया हो उन्हें नवीनीकृत रिन्यूअल श्रेणी में ऑनलाइन आवेदन कराएं। छात्रों द्वारा ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन संबिट के बाद वंचित अभिलेखों सहित आवेदन पत्र को शिक्षण संस्था में जमा करने के बाद फॉरवर्ड किए जाने की कार्यवाही तत्काल की जाए विद्यालय में अभी तक जो फार्म पोर्टल पर उपलब्ध हो चुके हैं उसे तत्काल अग्रसारित कर दिए जाएं अपने स्तर पर न रोकें। उन्होंने छात्रवृत्ति ऑनलाइन फील्डिंग में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई साथ ही संबंधित को निर्देशित किया कि छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन पत्र तेजी कराएं इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रामदत्त प्रजापति, प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवम त्रिपाठी, राजकीय इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य रमेश चंद्र शर्मा सहित जनपद के समस्त प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button