जालौन

किसानों ने बंबी में पानी ना आने की डीएम से की शिकायत

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। लौना माइनर की पटरी व टेल टूटी होने से बंबी में पानी नहीं जा रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी शिकायत का समाधान नहीं हो रहा है। पीड़ित किसानों ने डीएम से समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
रावतान निवासी जगमोहन सिंह, बुद्ध सिंह, महाराज सिंह, नैपाल सिंह आदि किसानों ने बताया कि लौना माइनर की पटरी व टेल काफी समय से टूटी पड़ी है। पटरी व टेल के टूटी होने से मौजा धौरा खेड़ा की ओर बंबी में पानी नहीं जाता है। जिससे पानी सीधा नहर से आसपास के खेतों में भर जाता है। ऐसे में किसानों को फसल का नुकसान होता है। किसान कई बार शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद भी मरम्मत का कार्य नहीं कराया जा रहा है। बंबी में पानी न जाने से आगे के किसान अपने खेतों में सिंचाई भी नहीं कर पाते हैं। जिससे किसानों को नुकसान होता है। उन्हें भाड़े पर जनरेटर मंगवाकर पानी लगाना पड़ता है। इससे समय और आर्थिक क्षति भी होती है। किसानों ने डीएम चांदनी सिंह से मांग करते हुए कहा कि लौना माइनर की पटरी व टेल की मरम्मत कराई जाए ताकि किसानों को नुकसान न उठाना पड़े।

Related Articles

Back to top button