जालौन

शिवरात्रि के दूसरे दिन भक्तों का कराया भंडारा

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। शिवरात्रि के अगले दिन नगर में जगह जगह हवन-पूजन का आयोजन हुआ तथा प्रसाद वितरण के साथ भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने बड़ी संख्या में पहुंच कर चखा।
बुधवार को नगर में शिवरात्रि के मौके पर जगह जगह धार्मिक आयोजन किये गये। मंदिरों व घरों में श्रीराम चरित मानस का अंखड पाठ किया गया तो श्रीवीर बालाजी हनुमानजी मंदिर में देर रात रूद्राभिषेक का आयोजन शुरू हुआ जो मध्य रात्रि तक चला। इसी तरह ताईबाई के महल पुराने तहसील भवन में पूजा अर्चना की। मोहल्ला ओझा में शिव मंदिर, काशीनाथ में अवनीन्द्र श्रीवास्तव, जोशियाना में उमेश दीक्षित के आवास व हनुमानजी मंदिर, बिरिया खेड़ा मंदिर, नर्मदेश्वर मंदिर औरइया मार्ग समेत कई मंदिरों व भक्तों के आवास पर रामचरित मानस के पास का पाठ हुआ। रामचरित मानस के समापन के बाद तथा बुधवार को हवन-पूजन के साथ प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया। ओझा मोहल्ले तथा तहसील परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर प्रसाद को ग्रहण किया।
फोटो परिचय—
भंडारे में स्वाद चखते नगरवासी।

Related Articles

Back to top button