कोंच

कोंच में होलिका दहन के स्थानों का एसडीएम व सीओ ने किया निरीक्षण

0 शब-ए-बरात को लेकर कब्रिस्तानों के आसपास परखीं व्यवस्थाएं

कोंच(जालौन)। कल 17 मार्च को रात्रि के समय कोंच कोतवाली क्षेत्र(नगरीय व ग्रामीण) में निर्धारित 85 स्थानों पर होलिका दहन होने और मुस्लिम धर्म द्वारा मनाये जाने वाले शब-ए-बरात त्यौहार को लेकर एसडीएम राजेश सिंह व सीओ शाहिदा नसरीन ने मंगलवार को निरीक्षण किया।
एसडीएम व सीओ ने पालिका सफाई निरीक्षक हरीशंकर निरंजन सहित पालिका कर्मियों के साथ होलिका दहन वाले स्थानों का निरीक्षण कर आसपास साफ सफाई कराये जाने, मौके पर मिट्टी व चूना डलवाने के निर्देश दिये।वहीं कब्रिस्तानों के आसपास भी साफ सफाई कराये जाने के उन्होंने निर्देश दिये।एसडीएम व सीओ ने कहा कि होलिका दहन सहित होली पर्व व शब-ए-बरात त्यौहार पर पुलिस की समुचित तैनाती की जायेगी और अराजकतत्वों से कड़ाई से निबटा जायेगा।
फोटो परिचय—
होलिका दहन स्थल का निरीक्षण करते एसडीएम, सीओ।

Related Articles

Back to top button