0 शब-ए-बरात को लेकर कब्रिस्तानों के आसपास परखीं व्यवस्थाएं
कोंच(जालौन)। कल 17 मार्च को रात्रि के समय कोंच कोतवाली क्षेत्र(नगरीय व ग्रामीण) में निर्धारित 85 स्थानों पर होलिका दहन होने और मुस्लिम धर्म द्वारा मनाये जाने वाले शब-ए-बरात त्यौहार को लेकर एसडीएम राजेश सिंह व सीओ शाहिदा नसरीन ने मंगलवार को निरीक्षण किया।
एसडीएम व सीओ ने पालिका सफाई निरीक्षक हरीशंकर निरंजन सहित पालिका कर्मियों के साथ होलिका दहन वाले स्थानों का निरीक्षण कर आसपास साफ सफाई कराये जाने, मौके पर मिट्टी व चूना डलवाने के निर्देश दिये।वहीं कब्रिस्तानों के आसपास भी साफ सफाई कराये जाने के उन्होंने निर्देश दिये।एसडीएम व सीओ ने कहा कि होलिका दहन सहित होली पर्व व शब-ए-बरात त्यौहार पर पुलिस की समुचित तैनाती की जायेगी और अराजकतत्वों से कड़ाई से निबटा जायेगा।
फोटो परिचय—
होलिका दहन स्थल का निरीक्षण करते एसडीएम, सीओ।