बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। विकासखंड के ग्राम पंचायत कुंवरपुरा में सफाईकर्मी की लापरवाही के चलते गांव में गंदगी का अंबार लगा है। नियमित सफाई न होने से लोगों को संक्रामक रोग होने का भय सता रहा है। ग्रामीणों ने गांव में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त कराने की मांग एसडीएम से की है।
ब्लाॅक क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा में पिछले कई महीनों से सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। गांव में जो सफाई कर्मी तैनात हैं वह नियमित सफाई के लिए नहीं आते हैं। सफाई न होने से गांव की गलियों में कूड़ा कचरा नजर आता है। गांव में कूड़ा डालने के लिए जो स्थल बने हैं वहां भी कूड़े का अंबार लगा हुआ है। सफाई कर्मी अपनी मर्जी से गांव में सफाई के लिए आते हैं। एक ओर सड़कों पर गंदगी पसरी है तो दूसरी ओर नालियों की सफाई न होने से नालियां भी बजबजा रही हैं। नालियों की सिल्ट की सफाई होनी है। ग्रामीण राजेश कुमार, परमानंद, अनिल कुमार आदि ने बताया कि जब सफाई कर्मियों से नियमित सफाई के लिए कहते हैं तो वह झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। सफाईकर्मी अपनी मर्जी से ही गांव में सफाई के लिए आते हैं। गांव में जगह जगह कूड़े के ढेर हैं, नालियां टूटी पड़ी हैं। एक ओर सरकार सफाई के लिए अभियान चला रही है तो दूसरी ओर गांव में सफाई अभियान की पोल खुल रही है। वहीं कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों को भय है कि कहीं गांव में संक्रामक रोग न फैल जाए। ग्रामीणों ने एसडीएम से गांव की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त कराने की मांग की है।