कोंच

ब्राह्मण महासभा व विद्या भारती परिवार ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

कोंच(जालौन)। ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में रविवार की शाम गोखलेनगर स्थित महासभा परिसर में भगवान परशुराम के सानिध्य में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विप्र समाज के बुजुर्गों ने युवा ब्राह्मणों को सीख दी कि संगठित रह कर ही समाज का उत्थान किया जा सकता है और जब तक ब्राह्मणोचित कार्यों को नहीं अपनाया जाएगा तब तक समाज की प्रगति संभव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ब्राह्मण अनादि काल से समाज का पथ प्रदर्शक रहा है और ‘सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामयः‘ की अवधारणा को सामने रख कर समूचे समाज का नेतृत्व करता रहा है अतः विप्र समुदाय को सर्व समाज के हित की कामना के साथ तो आगे बढना चाहिए लेकिन सांगठनिक रूप से भी हमें मजबूत होकर अपनी ताकत का अहसास कराते हुये राजनैतिक धरातल पर अपनी सशक्त पकड़ बनानी होगी तथा विप्र समुदाय के लोगों की मदद में आगे आना होगा।
ब्राह्मण महासभा के संस्थापक अध्यक्ष सर्वाचरण वाजपेयी की अध्यक्षता में आयोजित होली मिलन समारोह में सर्व प्रथम भगवान परशुराम का पूजन अर्चन करके उन्हें गुलाल अर्पित किया गया, संस्कृत महाविद्यालय चांदनी के वटुकों ने स्वस्तिवाचन किया, तदोपरांत सभी विप्र बंधुओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान लोगों ने विप्र समुदाय से आह्वान किया कि सबसे पहले हमें मजबूत होना है, इसके बाद एकजुट होकर समाज के कमजोर लोगों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए। आज समाज का नेतृत्व करने बाला विप्र समाज कतिपय कारणों से अपना मान सम्मान खोता जा रहा है, इसलिए जरूरी है कि हम आत्मावलोकन करें और अपनी बुराइयों को दूर कर अपने को पुर्नस्थापित करें। यह भी कहा कि ब्राह्मण युवाओं को शिखा, तिलक और जनेऊ अवश्य ही धारण करना चाहिए। संस्था द्वारा संस्थापक सदस्यों सर्वाचरण वाजपेयी, लल्लूराम मिश्रा, ओमप्रकाश कौशिक, राजेश मिश्रा, आनंद दुवे, पुरुषोत्तमदास रिछारिया, दिनेश दुवे, अखिलेश बबेले आदि को सम्मानित किया गया। आभार महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष अलिकेश अवस्थी ने जताया। संचालन अभय उपाध्याय ने किया। इस दौरान अनिल वैद, ब्रजकिशोर पिपरैया, राजेंद्र दुवे, अनूप द्विवेदी, रमेश तिवारी, अखिल वैद, संजीव तिवारी, अनुरुद्ध मिश्रा, केदारीलाल पाठक, आकाश दुवे, अभय उपाध्याय, भास्कर दुवे, अभय पांडे, रुचिर नायक, डॉ. मनोज तिवारी, हरिश्चंद्र तिवारी, वैभव शुक्ला, धर्मेंद्र बबेले, प्रधव मिश्रा, शुभम उपाध्याय, अभिनव बसेड़िया, संतोष दुवे, अंकुर दीक्षित, अनूप दुवे, नरेश अवस्थी, अखिलेश व्यास, अमित व्यास, सुनील पालीवाल, राघवेंद्र तिवारी, नरेश दुवे, रामू पटैरिया, अवधेश शुक्ला, राम अवतार शर्मा, राजकुमार मिश्रा, ब्रजभूषण गौतम, ज्योति शुक्ला, बिष्णु कांत मिश्रा, शरद तिवारी, वीरेंद्र कुमार, गौरव अरजरिया, श्रवण दुवे, अनूप सौनकिया, राहुल राठौर सहित सैकड़ा भर से अधिक विप्रबंधु उपस्थित रहे।
वहीं मंडी परिसर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलिज में विद्या भारती द्वारा संचालित इंटर कॉलिज समेत अन्य तीनों स्कूलों की प्रबंध कार्यकारिणी पदाधिकारियों,आचार्यगणों व आरएसएस स्वयंसेवकों ने होली मिलन समारोह मनाया।समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती सहित अन्य महापुरुषों के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गयी, तदुपरांत संघ के जिला प्रचारक यशवीर व नगर प्रचारक उपेंद्र का तिलक व अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मान किया।इस दौरान उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एकता का संदेश दिया।जिला प्रचारक ने मनभेद व मतभेद भुलाकर राष्ट्र के नव निर्माण में आगे आने का उपस्थित लोगों से आह्वान किया।प्रधानाचार्य शिवकरण सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button