ललितपुर

नामांकन स्थल पर तैनात किया पुलिस बल, पांच जगह लगाए बैरियर

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन स्थल तक जाने से पहले सुरक्षा की दृष्टि से पांच स्थानों पर बैरियर लगाकर सुरक्षा चक्र तैयार किया गया है। वहीं पार्किंग की व्यवस्था बैरियर से पहले सदनशाह क्षेत्र में गिन्नौट बाग और तुवन चौराहा के पास फूटा बंगला पर की गई, जहां समर्थकों के वाहनों को पार्किंग के लिए रखवाया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन नामांकन स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कलक्ट्रेट परिसर में बनाए गए नामांकन कक्षों में सदर और महरौनी विधानसभा सीट के लिए अलग-अलग नामांकन कक्ष स्थापित किए गए हैं। यहां सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रशासन द्वारा कचहरी आने जाने वाले पांच मार्गों पर बैरियर लगाए गए हैं।

इसमें पहला बैरियर बीएसपी कार्यालय के पास, दूसरा बैरियर वर्णी चौराहा पीडब्ल्यूडी डाक बंगला के पास, तीसरा बैरियर डीएम आवास के पहले, चौथा बैरियर जिला जज आवास के बगल में और पांचवां बैरियर पुलिस लाइन के मेन गेट पर लगाया गया है, ताकि प्रत्याशी, उनके समर्थकों एवं सरकारी कार्यालय आने-जाने वाले कर्मचारी एवं कचहरी आने-जाने वाले अधिवक्ताओं एवं वादकारी ही आ जा सकें। बाकी लोगों को बैरियर पर ही रोका जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को सभी बैरियर और नामांकन स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने नामांकन स्थल पर पहुंचकर महिला प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों की प्रवेश के दौरान जांच स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी और समर्थकों के अलावा अन्य कोई भी नामांकन स्थल के अंदर प्रवेश न करे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक साथ दो प्रत्याशियों को नामांकन के लिए निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में न भेजा जाए।

Related Articles

Back to top button