रामपुरा

पत्नी के रवैए से क्षुब्ध युवक ने दो मासूम बच्चीयो के सहित यमुना में लगाई छलांग

कप्तान सिंह राजावत

रामपुरा जालौन। पत्नी द्वारा विवाद कर अपने मायके जाने से क्षुब्ध पति ने अपनी दो मासूम पुत्रियों सहित यमुना नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है ।प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम मढ़ेपुरा निवासी रज्जन पुत्र लालता प्रसाद निषाद ने यमुना नदी पर बने जगम्मनपुर जूहीखा पुल से अपनी दो मासूम पुत्रियों को यमुना नदी में जिंदा फेंक कर स्वयं पानी में चलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है कि ग्राम मढ़ेपुरा निवासी रज्जन सिंह निषाद अपने पांच भाइयों में चौथे नंबर का था।

लगभग 8 वर्ष पूर्व इसका विवाह शारदा कुमारी निवासी ग्राम बढ़ेरा अजीतमल औरैया के साथ संपन्न हुआ था। इन दोनों से तीन पुत्रियां क्रमशः सुनयना 6 वर्ष ,अला चार वर्ष एवं छोटी 2 वर्ष है । अपने परिवार के भरण पोषण हेतु रज्जन गुजरात में रंगाई पुताई पेंटिंग का काम करता था लेकिन गत दो-तीन माह से वह अपने गांव मढ़ेपुरा में ही है। जन चर्चा है कि रज्जन शराब पीने का आदी था इस कारण पति-पत्नी में विवाद भी होता था परिणाम स्वरूप लगभग एक माह पूर्व रज्जन के सास ससुर मढ़ेपुरा आए थे। वाद विवाद के बाद शारदा कुमारी अपनी तीनों पुत्रियों को पति रज्जन के पास छोड़कर अपने पिता के साथ मायके चली गई थी । पत्नी के चले जाने एवं अपने तीन पुत्रियां के लालन पालन से वह अत्यधिक क्षुब्ध व परेशान रहने लगा था। आज सोमवार की सुबह लगभग 9:00 बजे रज्जन अपनी हीरो मोटरसाइकिल UP 92 P 4866 से अपनी तीनों पुत्रियों को लेकर यमुना पुल पर आया और मध्य पुल पर बाइक खड़ी कर अपनी तीनों पुत्री को उतार कर खड़ा हुआ, सबसे पहले उसने अपने दो वर्षीय पुत्री छोटी को फिर 4 वर्षीय अला को पुल से नीचे यमुना नदी की तेजधार में फेंक दिया। पिता द्वारा अपनी बहनों को पानी में फेंके जाने को देख सबसे बड़ी पुत्री 6 वर्षीय सुनयना भयभीत होकर भागी। उसी समय कुछ लोगों को पुल पर आता देख रज्जन ने स्वयं पुल से यमुना के पानी में छलांग लगा दी। अपने पिता की क्रूर कार्यवाही से बची सुनयना रोते हुए पुल पर भाग रही थी उसी दौरान रज्जन का चचेरा भाई राधे अपनी पत्नी के साथ मौके पर आ गया जो कहीं रिश्तेदारी में जा रहा था। मासूम सुनयना ने अपने ताऊ को देख रोते हुए पूरी घटना बताई। इस घटना को यमुना पुल के नीचे अंतिम संस्कार कर रहे ग्राम चंदावली के लोगों ने भी देखा व घटना की सूचना जगम्मनपुर पुलिस चौकी तथा रामपुरा थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ अंबुज , तहसीलदार गौरव कुमार ,थाना प्रभारी रजत कुमार सिंह , अयाना थाना प्रभारी अजय कुमार सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया व स्टीमर तथा छोटी नौकाओं की सहायता से यमुना में डूबे तीनों की खोज प्रारंभ कर दी । समाचार लिखे जाने तक कोई भी शव बरामद नहीं किया जा सका है,खोज जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button