जालौन

खेत में रखे पाइपों को अज्ञात व्यक्ति ने किया क्षतिग्रस्त

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। पिपरमेंट में सिंचाई के लिए खेत में रखे 15 पाइपों को अज्ञात व्यक्ति ने क्षतिग्रस्त कर खराब कर दिया है। पीड़ित किसान ने गांव के 2 लोगों पर नुकसान पहुंचाने की शिकायत पुलिस से की है।

कोतवाली क्षेत्र वीरपुरा निवासी उमेश कुमार पुत्र श्याम नारायण ने बताया कि खेत में पिपरमेंट की सिंचाई के लिए प्लास्टिक के 54 पाइप रखे थे। अज्ञात व्यक्ति ने खेत में रखे 54 पाइप में से 15 पाइपों को क्षतिग्रस्त कर खराब कर दिया है। 15 पाइप खराब होने से उन्हें लगभग 25 हजार का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने पुलिस को प्रत्यावेदन दिया गांव के 2 लोगों पर उनके पाइप खराब करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button