बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। मकान के सामने अतिक्रमण करने एवं रोकने पर गाली, गलौज व अभद्रता करने की शिकायत पीड़ित ने सीओ को शिकायती पत्र देकर की है।
सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम नगरी निवासी आशुतोष ने सीओ उमेश पांडेय को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके मकान के सामने मोहल्ले के ही जीतू ने काफी समय से अतिक्रमण कर रखा है। वह मकान के सामने ही ईंटा, ट्रैक्टर, ट्राली और कृषि यंत्र रखे रहते हैं। जिससे निकलने में दिक्कत होती है। जब वह उन्हें सामान रखने को मना करते हैं, तो वह गाली, गलौज करते हुए झगड़ा फसाद पर आमादा हो जाते हैं। थाने में शिकायत करने के बाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे थे। लेकिन वह भाग गया। पुलिस से शिकायत करने पर धमकी देता है। पीड़ित ने सीओ से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।