जालौन

रामजानकी मंदिर में साहू समाज की बैठक हुई सम्पन्न

बबलू सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहा स्थित रामजानकी मंदिर में साहू समाज की बैठक उरई नगर अध्यक्ष श्रीकृष्ण साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें भारतीय तौलिक साहू राठौर महासभा की युवा कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
साहू समाज की बैठक में भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की युवा कार्यकारिणी में झांसी जिले के कर्तव्यनिष्ठ, सरल एवं सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्तित्व एडवोकेट रंजीत सिंह साहू को युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। यह नियुक्ति महासभा के संस्थापक एवं पूर्व सांसद रामनारायण साहू व राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश नंदलाल साहू की संतुति पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसपी गुप्ता द्वारा की गई।
एड. रंजीत सिंह साहू की ऊर्जावान कार्यशैली, उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता और युवाओं को संगठन से जोड़ने की प्रतिबद्धता को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम अध्यक्ष ने कहा कि उनके नेतृत्व में युवा वर्ग संगठन की एकता, समरसता और अखंडता को मजबूत करेगा और समाज के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भूमिका निभाएगा।
उनके मनोनयन पर संगठन व समाज के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दीं। रंजीत साहू ने भी उन्हें दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रतीराम साहू, हरिशंकर साहू, संतोष साहू, रामसनेही साहू, रामकेश साहू, राजेंद्र साहू, मानिकचन्द्र साहू, संजू साहू, शिवनारायण साहू आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button