जालौन(उरई)। गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा नाली अवरूद्ध करने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे लोगों को निकलने में दिक्कत हो रही है। मना करने गाली, गलौज व मारपीट पर आमादा हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने कोतवाली में
तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खर्रा निवासी प्रमोद कुमार, राहुल कुमार आदि ने पुलिस को बताया कि उनके गांव में काली माता मंदिर से सरकारी नाली गांव की ओर गई है। गांव के इस मुख्य मार्ग से लोगों का आना जाना होता है। इस नाली को गांव के ही कुछ लोगों ने अवरूद्ध कर दिया है और रास्ते में खूंटे गाड़कर आपने जानवर बांधते हैं। इससे न सिर्फ गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है बल्कि जानवर बांधने से लोगों को आने जाने में भी दिक्कत हो रही है। जब ग्रामीणों ने उन्हें नाली खोलने और खूंटे हटाने के लिए कहा तो वह लड़ाई, झगड़ा और गाली, गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। इतना ही नहीं आइंदा हटाने की बात कहने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।