कालपी

झगड़ा करने में घायल, तीन आरोपी गिरफ्तार

कालपी (जालौन)। बीती शाम कोस्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कीरतपुर तिराहे में दो पक्षों में जमकर लाठियां चलने से घटना में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कीरतपुर तिराहे में बिल्डिंग मटेरियल की दुकानें संचालित हो रही है। बताते हैं कि मामूली सी बात को लेकर कीरतपुर तिराहे में दुकानदार राजेंद्र के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस संबंध में वादी राजेंद्र पुत्र गंगा प्रसाद ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही करने की मांग की है। घटना में घायल लालू पुत्र जीतू कुशवाहा पुत्र धुरवचरण कुशवाह का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराकर इलाज कराया गया है। झगड़े की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह तथा संबंधित क्षेत्र के दरोगा घटनास्थल पर पहुंचे तथा मौके का जायजा लिया। पुलिस ने बीजू निषाद पुत्र स्वर्गीय बहादुर निषाद, शैलेंद्र यादव पुत्र कर्ण सिंह तथा ध्रुव लाल यादव पुत्र चरण सिंह यादव निवासी गण मोहल्ला हरी गंज कस्बा कालपी को हिरासत में ले लिया है तथा कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। क्योंकि मामला बलवे से संबंधित था। इस दृष्टिकोण से पुलिस गंभीरता से कार्यवाही करने में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button