
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 20वीं किस्त किसानों के खातों में भेजी गई। इसका लाइव प्रसारण कृषि उत्पादन मंडी समिति में मंडी परिषद की ओर से किसानों को दिखाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त शनिवार को किसानों के खातों में आनलाइन ट्रांसफर की। जिसमें पात्र किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये भेजे गए। इसका लाइव प्रसारण नवीन गल्ला मंडी में किया गया। जिसमें आसपास के गांवों के किसानों को बुलाकर मंडी परिसर में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। गल्ला व्यापार संघ ने आए हुए किसानों को नाश्ता कराया। इस मौके पर मंडी सचिव रविकुमार, आनंद गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, योगेश कुमार, गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष प्रेमदास गुप्ता भूरे मामा, महामंत्री श्यामू गुर्जर, मोहन सिंह कुशवाहा, बबलू गुप्ता, मनोज शिवहरे, अवधेश पांडे, डब्बू सोनी, रिंकू गुर्जर, अंकित गुप्ता, निखिल श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार, पारस पाल, करन वर्मा, राजू वर्मा, अरविंद प्रजापति, बुद्ध सिंह, प्रीतम सिंह, महेंद्र पाल, गौरव दुबे, प्रमोद पाल आदि मौजूद रहे।