
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में नगर के विकास और सुविधाओं को लेकर कुल 13 प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया।
पालिकाध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल की अध्यक्षता और अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न बैठक में नगर पालिका परिसर में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र की मरम्मत एवं बैटरी परिवर्तन का प्रस्ताव सामने आया, जिसे सदन ने स्वीकृति प्रदान की। साथ ही नगर में कचरा निस्तारण के लिए पोकलेंड मशीन की खरीदी का प्रस्ताव भी पारित किया गया। कर्मचारियों के उपयोग के लिए 30 नई कुर्सियों की व्यवस्था करने का निर्णय भी लिया गया। इसके अलावा आवास विकास परिसर में स्थित पालिका के भंडारगृह में चौकीदार के निवास के लिए भवन निर्माण कराने का प्रस्ताव पारित हुआ। गोशाला में गोवंशों की सुरक्षा और सुविधा के लिए टीन शेड और खड़ंजा बिछवाने की योजना को भी हरी झंडी मिली। नगर के खाली पड़े खंभों पर तिरंगा लाइट लगाने और नगर को सजाने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। साथ ही नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मियों और प्रकाश व्यवस्था से जुड़े कर्मचारियों को सुरक्षा किट प्रदान करने का निर्णय भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।