अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। अपोलो टायर द्वारा लांच किये गये विराट माडल के टायर प्रमोट कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें नये टायर की खूबियां गिनायी गयी। कम्पनी इंजीनियर समूर्तिरंजन ने किसानों व वाहन चालकों से कहा कि हमेशा वाहनों में अच्छा टायर का प्रयोग करें। साथ ही उसमें हवा को मानक के अनुसार रखे। इससे वाहनों का माइलेज भी ठीक रहता है तथा वाहन के इंजन पर कम लोड पड़ता है। उन्होंने कम्पनी के विराट माडल के टायर के ग्रिप व मजबूती के साथ उसकी पकड़ की जानकारी दी। इस मौके कम्पनी से विवेक कुमार, डीलर रामसिंह, अजीत सिंह चैहान, अमित सिंह चैहान राहुल राजावत आदि लोग उपस्थित रहे।
फोटो परिचय—
टायर की खूबियों की जानकारी देते कंपनी के अधिकारी।