
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। किराएदारों के बीच रास्ते से निकलने को लेकर विवाद हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नारोभास्कर में किराए के मकान में रहने वाले एक पक्ष के विकास, भारती और रौनक और दूसरे पक्ष के आयन व कुसुम के बीच रास्ते से निकलने को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद गाली, गलौज व हाथापाई तक पहुंच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने समझाने का प्रयास किया। न मानने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।