जालौन

नाली निर्माण में पुराने ईटों के प्रयोग की एसडीएम से शिकायत

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। गांव में नई नाली के निर्माण में पुराने ईंटा लगाकर कार्य कराया जा रहा है। कार्य की गुणवत्ता भी सही नहीं है। ग्रामीण ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम अतरछला निवासी संजय कुमार ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में लगभग 40 मीटर का रास्ता है जो 8 फीट चैड़ा है। यह रास्ता आगे जाकर बंद हो जाता है। इस रास्ते में पूर्व से ही एक नाली निर्मित है। जिससे घरों के पानी की निकासी होती है। लेकिन ग्राम प्रधान इसी रास्ते में दूसरी नाली का निर्माण करा रहे हैं। जिसकी आवश्यकता भी नहीं है। नाली निर्माण में ठेकेदार द्वारा पुराानी ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। सीमेंट और बालू का अनुपात भी सही नही हैं। ऐसे में नाली का निर्माण सिर्फ लाभ लेने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसके अलावा रास्ता कम होने से ग्रामीणों को भी निकलने में दिक्कत होगी। उन्होंने मांग की है कि मानक केे विपरीत हो रहे नाली निर्माण के कार्य को रूकवाया जाए एवं मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button