कोंच

मिलावटी व नकली खाद्य सामग्री अब मौके पर ही हो सकेगी चैक

कोंच(जालौन)। खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले व नकली खाद्य सामग्री बेचने वाले अब मौके पर ही पकड़े जा सकेंगे इसके लिए खाद्य विभाग मोबाइल परीक्षण वैन के सहारे मौके पर ही खाद्य पदार्थो का नमूना भरकर उस नमूने को जांच सकेगा।
शुक्रवार को नगर में उक्त मोबाइल परीक्षण वैन नगर में आयी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलोक पटेल ने नगर में मोबाइल वैन के साथ भृमण किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के आगमन की हालांकि भनक लगते ही अधिकांश होटल व पसरट की दुकानें बंद हो गयीं थीं जिसके चलते किसी भी दुकान से खाद्य पदार्थों का नमूना नहीं लिया जा सका।खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने समस्त खाद्य पदार्थों के दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह मिलावट युक्त खाद्य पदार्थों की बिक्री करने से दूर रहें नहीं तो त्वरित कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि मोबाइल परीक्षण वैन के सहारे अब खाद्य पदार्थों के नमूने की जांच उसी समय मौके पर ही की जा सकेगी।

Related Articles

Back to top button