कदौरा

बिना भेदभाव के बस स्टैंड पर अतिक्रमण व वाहनों को लेकर चेतावनी दी जल्द हटाने के के आदेश दिया

 

कदौरा जालौन कदौरा शासन के आदेश पर कदौरा एसओ उमाकांत ओझा ने बस स्टैंड हाईवे पर खड़े वाहनों लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी टेंपो वाहन हाईवे पर खड़े दिखे को कानूनी कार्रवाई की जाएगी वही बस स्टैंड पर दुकानदारों पान गुमटी बालों से हाईवे किनारे पर अतिक्रमण करने बाले को हटवाया स्टैंड पर खड़े वाहनों को लेकर अभियान के लगातार कस्बा कदौरा में आम जनमानस सराहना कर रहा है वही मौके पर एसओ उमाकांत ओझा उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद उप निरीक्षक उदय पाल उप निरीक्षक दामोदर पुलिस स्टाफ के साथ मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button