
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। रात में एक कमरे में परिवार सोता रहा। जबकि दूसरे कमरे का ताला तोड़कर चोर उसमें रखे सोने चांदी के जेवर समेत बक्सा चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंचे सीओ और कोतवाल ने मौके का मुआयना किया और रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहजादपुरा निवासी हरप्रसाद ने पुलिस को बताया कि वह आंध्र प्रदेश में रहकर पानी पूरी का काम करता है। कुछ दिन पूर्व वह गांव आया था। बुधवार की रात करीब दस बजे घर के सदस्य खाना खाकर कमरे में सोने के लिए चले गए। कहा कि रात में अज्ञात चोर घर के पीछे बने लघुशंका गृह से छत पर चढ़ गए। इसके बाद जीने से उतरकर कमरे तक पहुंच गए। चोरों ने कमरे का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे बक्से को अपने साथ ले गए। इस दौरान चोरों की आहट भी नहीं हुई। बताया कि बक्से में सोने की आठ अंगूठी, एक जोड़ी पायल, सोने की झुमकी और नथ, चांदी की झल्लरपेटी समेत 70000 रुपये नकद रखे थे। सुबह करीब चार बजे जब उनकी नींद खुली और वह लघुशंका के लिए कमरे से बाहर निकले तो कमरे का दरवाजा खुला था और ताला टूटा पड़ा था। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि बक्सा गायब था। बक्से की बाहर काफी तलाश करने के बाद भी बक्से का कहीं पता नहीं चला। गृहस्वामी की सूचना पर सीओ शैलेंद्र बाजेपई, कोतवाल अजीत सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। पुलिस ने गृहस्वामी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इस बाबत कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि गृहस्वामी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस चोरों को पकड़कर शीघ्र ही चोरी का खुलासा करेगी।