आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज में विद्याभारती कानपुर प्रांत की टीम ने किया वार्षिक निरीक्षण

बबलू सेंगर माहिया खास
जालौन(उरई)। आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज में विद्याभारती कानपुर प्रांत की टीम ने वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण दल ने विद्यालय की शैक्षिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक गतिविधियों का परीक्षण कर शिक्षकों व छात्राओं से संवाद किया।
निरीक्षण दल में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झांसी सदर की प्रधानाचार्य अर्चना अवस्थी, प्रवक्ता रवि यादव, कार्यालय प्रमुख अरविंद दिवौलिया, प्रोफेसर श्रीराम तिवारी और शिक्षक संदीप श्रीवास्तव शामिल रहे। आगंतुकों का स्वागत विद्यालय की प्रबंधक संध्या हर्षे और प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदना सभा से हुई। इसके बाद निरीक्षकों ने कक्षाओं में जाकर शिक्षण कार्य का देखा और शिक्षकों को शिक्षण संबंधी आवश्यक जानकारी दी। कार्यालय व्यवस्था की जांच कार्यालय प्रमुख अरविंद्र दिवौलिया ने की। निरीक्षकों ने छात्रा संसद की सदस्याओं से बातचीत कर उनकी जिम्मेदारियों और गतिविधियों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के साथ बैठक कर निरीक्षकों ने शैक्षिक गतिविधियों में सुधार और नवाचार पर सुझाव साझा किए। उन्होंने विद्यालय में अनुशासन, समयबद्ध शिक्षण और सांस्कृतिक गतिविधियों की सराहना की। साथ ही निरीक्षकों ने प्रबंध समिति को सुझाव दिए कि शिक्षण गुणवत्ता और विद्यार्थी विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए। दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम में विद्याभारती कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री रजनीश, प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र, संभाग निरीक्षक अजय द्विवेदी और बालिका शिक्षा प्रमुख उमाशंकर मौजूद रहे।


