कोंच(जालौन)। कोंच तहसील क्षेत्र के निर्वाचन संबंधी प्रशासनिक कार्य माधोगढ़ तहसील के बजाय कोंच तहसील से ही संचालित कराये जाने की मांग करते हुए अधिवक्ता व भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष कमलेश चैपड़ा ने गत रोज समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था वहीं उन्होंने रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा से भी उक्त संदर्भ में कार्यवाही कराये जाने हेतु पहल करने की मांग की है।
चैपड़ा ने कहा कि पूर्व में कोंच विधानसभा का अस्तित्व समाप्त कर कोंच के अधिकांश क्षेत्र को माधोगढ़ विधानसभा क्षेत्र में समाहित कर दिया गया था जिसके तहत निर्वाचन संबंधी सभी कार्य माधोगढ़ तहसील से संचालित किये जाने लगे हैं जो कोंच क्षेत्र के लिए हर दृष्टि से असुविधाजनक है। चैपड़ा ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 हेतु कोंच तहसील क्षेत्र के निर्वाचन संबंधी कार्यों का प्रशासनिक संचालन कोंच तहसील से ही किया जाये जिससे कोंच तहसील क्षेत्रवासियों को असुविधा न हो सके।