जालौन

हाई टेंशन लाइन की चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। रविवार की दोपहर हाई टेंशन लाइन से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गयी। आग लगने के कारण 4 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी। लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। बिजली के झूलते तारों के कारण क्षेत्र में लगातार हाई टेंशन लाइन की चिंगारी से आगजनी की घटनाएं हो रही है। आगजनी की घटनाओं के कारण फसल बर्बाद हो रही है। इसके बाद भी बिजली विभाग इस तरह की आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास नहीं कर रहा है। कोतवाली क्षेत्र चैधरयाना निवासी वैभव द्विवेदी की कृषि भूमि औरइया मार्ग पर चुंगी स्थित है। खेत के ऊपर से हाई टेंशन लाइन निकली है। रविवार की दोपहर अचानक हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गयी ।खेत में लगी आग की सूचना दमकल को दी गयी। जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची जब तक 4 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी। किसान ने खेत में लगी आग की सूचना लेखपाल को भी दी। लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया।
फोटो परिचय- फसल जल कर हुई राख

Related Articles

Back to top button