कोंच

तीतरा में भागवत कलशयात्रा पर हुई पुष्प वर्षा

कोंच(जालौन)। कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम तीतरा खलीलपुर में लोक कल्याण हेतु श्रीमद्भागवत कथा का रविवार को भव्य कलश यात्रा भ्रमण के साथ शुभारंभ हुआ।सोमवार को कथा वाचक मुकेश तिवारी व्रन्दावन धाम ने अपने मुखार बिंदु से भागवत महापुराण और कथा श्रवण का संगीतमय महात्म्य उपस्थित श्रोताओं को बताया। इससे पूर्व रविवार की शाम समूचे गांव में बैंड बाजों के बीच भव्य कलशयात्रा निकाली गई।कलश यात्रा मार्ग में जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं आम्रपत्तों व पुष्पों से सुसज्जित कलश सिर पर रखकर देवी माँ के भजन गाती हुईं क्रमबद्ध तरीके से चल रहीं थीं।पुरुष श्रद्धालु व नवयुवक माथे पर चंदन का लेप लगाकर हरि नाम का उच्चारण कर ध्वज पताकाएं लहराते हुए चल रहे थे।कलश यात्रा में सबसे आगे परीक्षित अशोक रागिनी पटेल भागवतपुराण सिर पर रखकर चल रहे थे।इस दौरान रामराजा पटेल, बृजपाल, अंशुल पटेल,राजीव, श्यामसुंदर, छोटू, मनीष,जीतू, महेंद्र, सुरेन्द्र,बीरबाबा, मनोज पटेल बाबूजी,शिवपाल, कलू, गौरव,वकील, विक्की, रज्जन महते आदि ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button