कालपी(जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन पर कदौरा में ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने 60 से अधिक ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। इस दौरान प्रशासन और पुलिस ने ओवरलोड ट्रकों से एक करोड़ से अधिक का समन शुल्क वसूल किया।
विगत दिनों से प्रशासन द्वारा में अवैध ओवरलोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ट्रकों में ओवरलोड बालू लेकर कानपुर, औरैया, इटावा क्षेत्रों में सप्लाई कर रहे थे। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को मिल थी। शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने रविवार को एडीएम पूनम निगम, एसडीएम कालपी केके सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर पुलिस के साथ मिलकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान जोल्हूपुर से लेकर कदौरा तक चलाया, जहां हमीरपुर से अवैध तरीके से बिना एमएम-11 के ओवरलोड बालू से लदे हुए 60 से अधिक ट्रकों का चालान किया। जिसमें कुछ ट्रकों का ऑनलाइन चालान और कुछ को सीजकर 1 करोड़ से अधिक रुपये से अधिक राजस्व की वसूली की गई। छापेमारी की खबर सुनकर ओवरलोड ट्रक लेकर जा रहे माफियाओं में हड़कंप मच गया। एडीएम पूनम निगम ने बताया कि यह अभियान विशेष रूप से चलाया जा रहा है। जिससे अवैध रूप से परिवहन करके ओवरलोड गिट्टी और बालू ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
दाल नहीं गल पा रही लोकेशन गिरोह की
उरई। बालू से ओवरलोड ट्रकों को निकालने का ठेका लेने वाले लोकेशन माफियाओं की दाल फिलहाल तो पिछले 3 दिन से नहीं गल पा रही है अधिकारियों ने उन्हें कड़ा संदेश दिया है जिस तरह से बीती रात ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही हुई उससे ट्रक ऑपरेटर जरूर लोकेशन माफियाओं को गरियाने में लगे हुए हैं क्योंकि लोकेशन माफियाओं द्वारा ओवरलोड ट्रकों को निकालने का जिम्मा लिया जाता है इसके लिए पुलिस से लेकर एआरटीओ प्रशासन के अधिकारियों पर नजर रखी जाती है ताकि ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कोई कार्यवाही ना हो सके हालांकि जिस तरह से पुलिस और प्रशासन की क्षेत्रीय अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई की गई है उससे लोकेशन माफियाओं में गजब का हड़कंप मचा हुआ है।
लोकेशन के धंधे पर कानूनी चाबुक से तथाकथित हुये बैचेन
उरई। जनपद में बड़े पैमाने पर बालू का खनन होता है तहसील कालपी के साथ ही उरई तहसील क्षेत्र में सबसे अधिक बालू के पट्टे हैं चूंकि ट्रक ऑपरेटर एवं पट्टा संचालकों द्वारा बालू गिट्टी के ओवरलोड ट्रकों को जिले की सीमा से बाहर निकालने के लिए लोकेशन माफिया की कड़ी को इजाद किया गया है जिसका काम खनिज एवं आरटीओ के अधिकारियों की गतिविधियों पर नजर रखना होता है कब कौन अधिकारी कहां सक्रिय है इसकी जानकारी ट्रक ऑपरेटरों व घाट संचालकों को दी जाती है। लोकेशन का खेल खेलने वाले मीडिया के कुछ तथाकथित अपने साथियों को उपकृत न करता हो इसके लिए अपना मीडिया में भी गिरोह बना लेता है और अगर कहीं कोई कार्रवाई होती है तो फिर लोकेशन माफिया के संरक्षण में मीडिया के यही कारिंदे सामने आ जाते हैं। फिर भी ओवरलोड ट्रकों पर सख्ती रही तो धरा रह जाएगा लोकेशन का धंधा।
फोटो परिचय—
एडीएम द्वारा पकड़ा गया ओवरलोड मौरम भरा ट्रक।