
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। श्रीमद्भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के समापन पर कथा व्यास विनीत कृष्ण चतुर्वेदी ने सुदामा चरित की कथा का रसास्वादन कराया। सुदामा चरित्र के माध्यम से बताया कि जीवन में कितनी भी विपत्ति आ जाए भगवान का आश्रय नहीं छोड़ना चाहिए।
नगर के मोहल्ला गणेशजी में श्रीमदभागवत कथा के समापन पर भगवताचार्य विनीत कृष्ण चतुर्वेदी ने सुदामा चरित की कथा सुनाई और लोगों से गोपालन की अपील की। उन्होंने भक्तों को भागवत को अपने जीवन में उतारने की बात कही जिससे सभी लोग धर्म की ओर अग्रसर हो। उन्होंने सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया। साथ ही भक्तो को बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है तो वहीं इसे कराने वाले भी पुण्य के भागी होते है। बताया कि सुदामाजी ने जीवन में किसी से कुछ नहीं मांगा। भगवान श्रीकृष्ण ने भी बिना याचना के गरीब सुदामा का उद्धार किया। मित्रता निभाते हुए सुदामा की स्थिति को सुधारा। अंत में उन्होंने बताया कि मनुष्य का जीवन कई योनियों के बाद मिलता है। इसे यूं ही बर्बाद न करें। उन्होंने भक्तों से गोसेवा व गोपालन करने पर भी जोर दिया। कथा समापन पर प्रसाद वितरित किया गया।