अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कुठौंद थाना क्षेत्र में मदारीपुर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि मोटरसाइकिल सवार मां बेटी की मौत हो गई हैं। घायल को जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के खंडेराव निवासी पूरन सिंह उर्फ पुनु विश्वकर्मा अपनी पत्नी संगीता विश्वकर्मा और 12 वर्षीय पुत्री आकांक्षा के साथ कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम ऐंको में अपने रिश्तेदार के आयोजित तिलक समारोह में सम्मिलित होने गये थे। सोमवार की रात व तिलक समारोह से घर वापस लोट रहे थे। जब वह जालौन-औरैया हाईवे पर कुठौंद थाना क्षेत्र के मदारीपुर के आगे सैयद बाबा की मजार के पास तेज रफ्तार बुलेरो कार ने पीछे से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेरो चालक कार पर भी संतुलन खो बैठा तथा कार खंदक में जा गिरी। जबकि मोटरसाइकिल सवार मां बेटी के उछल कर सड़क पर गिर पड़ी। चोट लगने व ज्यादा रक्त स्राव होने के कारण मौके पर मौत हो गयी। घायल मोटरसाइकिल सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया किन्तु हालत खराब पर उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक मां बेटी के शव का पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।