कोंच(जालौन)। विधानसभा आम चुनाव के तहत आगामी 20 फरवरी को जनपद में होने वाले मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर में नाथूराम बालिका इंटर कॉलिज की छात्राओं ने जहां रैली निकाली वहीं एसआरपी इंटर कॉलिज में छात्रों ने चैपाल लगाकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया।
नाथूराम बालिका इंटर कॉलिज की प्रधानाचार्या प्रेमा मिश्रा ने रैली को हरी झंडी दिखाई।रैली में शामिल छात्राएं पहले मतदान फिर जलपान, मतदान करना है जरूरी जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां व बैनर हांथों में लेकर कतारबद्ध तरीके से नारे लगाती हुईं चल रहीं थीं।रैली में शामिल छात्राओं ने चंदकुआँ चैराहा, नकटी माता मंदिर क्षेत्र, सुभाष नगर, पटेल नगर के मतदाताओं को आगामी 20 फरवरी को अपने अपने बूथ पर मत देने हेतु जाने के लिए पाती वितरित की।इस दौरान स्वीप अभियान के सदस्य शिक्षक संजय सिंघाल, गीता श्रीवास्तव, मधु सिंह, संजू यादव, रेखा शर्मा, प्रवीणा कुमारी, अंजू वर्मा, रंगीता यादव, मनीषा,नित्या सिंह, अनुराधा मिश्रा, हिमांशी शर्मा, पूनम यादव, पारुल गोश्वामी, शिवानी, कविता पाटकार, मुनीश चतुर्वेदी, देवेंद्र राठौर, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।वहीं एसआरपी इंटर कॉलिज में प्रधानाचार्य हरिपति सहाय कौशिक की देखरेख में छात्रों ने वोट चैपाल लगाई तदुपरांत छात्रों ने नगर के विभिन्न इलाकों में जागरूकता रैली निकाली। वोट चैपाल में प्रधानाचार्य ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमारा फर्ज है कि स्वयं मतदान कर अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।उन्होंने कहा कि एक वोट से हम एक अच्छे उम्मीदवार का चयन कर सरकार का गठन करते हैं इसलिए अपने मौलिक अधिकार के महत्व को समझें।इस दौरान शिक्षक कमलेश निरंजन, साकेत शांडिल्य, अवनीश लोहिया, बृजेंद्र अहिरवार, अतुल कुमार, हरिवंश श्रीवास्तव, नंदन कुमार, रविन्द्र कुमार, मैथिली निरंजन, विजय वर्मा, नागेंद्र, शिवपाल, परमेश्वरी, रत्नेश, डालचंद्र आदि मौजूद रहे।