कोंच(जालौन)। 25 वर्षीय एक महिला ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मुहल्ला प्रताप नगर निवासी वैभव की 25 वर्षीय पत्नी शिवानी ने शनिवार की सुबह अपने कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर लेंटर में लगे लोहे के हुक के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी लगते ही सीओ शाहिदा नसरीन, नायब तहसीलदार विदित कुमार, कोतवाल बलिराज शाही व खेड़ा चैकी इंचार्ज खेमचंद्र मौके पर पहुंचे और मायके वालों की मौजूदगी में शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस का कहना है कि घटना की फिलहाल छानबीन की जा रही है।मृतका की शादी फरवरी 2019 में हुई थी और उसके ढाई वर्ष की एक बेटी है।कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम ब्यौनाराजा में उसका मायका है।मृतका का पति कहीं बाहर जॉब करता है जो फिलहाल अपनी जॉब पर था।बताया जा रहा है कि मृतका मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ चल रही थी।